¡Sorpréndeme!

UP News | लखनऊ में मुस्लिम परिवार कर रहा है तीन पीढ़ी से रामलीला का मंचन | Muslim family Ramleela

2018-10-15 1 Dailymotion

लखनऊ में मुस्लिम परिवार कर रहा है तीन पीढ़ी से रामलीला का मंचन हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करता हुआ यह मुस्लिम परिवार नवरात्र के दिनों में चर्चा में है, यह मुस्लिम परिवार पिछले तीन पीढ़ियों से नवरात्रि में आयोजित होने वाले रामलीला के मंचन में सक्रिय रुप से भाग लेता रहा है।